गोंडा। आठ वे अंतरास्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में बेहतर ढंग से मनाने के उद्देश्य से जनपद के जिला अधिकारी उज्ज्वल कुमार व मुख्यविकास अधिकारी गौरव कुमार के कुशल निर्देशन में कर्नेलगंज ब्लॉक में हेल्थ योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने ब्लॉक स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह शाम योग के आसन प्रणायाम का प्रशिक्षण दिया व हर गाँव से आये दो लोगों को योग प्रशिक्षक नियुक्त किया ।
अपने अपने गाँव मे रोज योग शिविर लगाएंगे और 21 जून को सामूहिक योग का शिविर लगाकर इतिहास रचेंगे इस योग शिविर का समापन करते हुए जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि योग बिना दवा का उपचार है आप सभी अपने जीवन मे इस विद्या को उतारकर स्वयं निरोगी बने व दूसरे को भी निरोगी बनाये व खण्ड विकास अधिकारी श्रीमान त्रिपाठी जी ने योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र के योग कार्य की सराहना करते हुए सभी को अपने दो गाँव मे योग शिविर लगाने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक एडीओ दिनेश चंद्रा ने योगाचार्य को समान्नित करते हुए योग को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया इस छह दिवसीय योग प्रोटोकॉल रिहर्सल सत्र में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सैकड़ो की संख्या में योग प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाया।