खरगूपुर,गोंडा। थाना समाधान दिवस में डीआईजी देवीपाटन मंडल ने पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी। राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को मौके पर जाकर समस्या का निराकरण कराए जाने का निर्देश दिया। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।इस मौके पर डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं से रूबरू हुए। परसोंहनी गांव की रहने वाली शशि सिंह ने डीआईजी से शिकायत की कि गांव के ही चार दबंग व्यक्तियों द्वारा दबंगई के बल पर आने जाने वाले रास्ते में दीवार बनाकर उसको को बंद कर दिया गया है। स्थानीय थाना सहित पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई।
महीनों बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत रनियापुर के प्रधान पति जय जय राम ने डी आई जी से शिकायत किया कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण प्रस्तावित है। जहां जमीन का भी चयन हो चुका है। लेकिन उक्त भूमि पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा कब्जा कर रखा गया है जिसे हटाया नहीं जा रहा है।
डीआईजी श्री अग्रवाल ने दोनों मामलों मे राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर मामले का निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया।थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस में आठ मामले आए।जिनमें से पांच मामले पुलिस तथा तीन मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इनमें से तीन मामलों को थाने पर ही निस्तारित कर दिया गया।बाकी के लिए टीम मौके पर भेजी जाएगी।