लखीमपुर खीरी : बार बार ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश

अमीरनगर खीरी। ओवरलोडिंग के चलते मोहम्मदपुर में मुख्य सड़क के किनारे रखे ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।आग लगने के साथ वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार गांव मोहम्मदपुर में मुख्य सड़क के किनारे रखे 63 केवी ट्रांसफार्मर में शनिवार सुबह सात बजे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आस -पास के मकानों में रह रहे निकल कर बाहर आ गए।जलते हुए ट्रांसफर को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आग की ट्रांसफार्मर जलने से दिन भर लोगों के घरों तथा दुकानों में बिजली गुल रही । बिना बिजली के लोगों को भयंकर गर्मी में मुश्किलों से जूझना पड़ा। कस्बा, देहात में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली सिस्टम ओवरलोड हो रहा है। इस कारण मशीनों में धमाके हो रहे हैं। कभी रात में तो कभी दिन में बिजली गुल हो रही है।बार बार ट्रांसफार्मर जलने से बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री जुबैर खान कहते हैं कि ओवर लोड के चलते आये दिन ट्रांसफार्मर फुकने की समस्या बनी रहती हैं। विधुत विभाग को इस बार में कई बार अवगत भी कराया किन्तु कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलते।

कस्बा मोहम्मद पुर निवासी उमेर खांन कहते हैं कि

ओवर लोड के चलते 24 घंटे भी नहीं गुजरते ट्रांसफॉर्मर्स जल जाता हैं लेकिन विद्युत विभाग के लाइनमैन या जेई को आज तक समय नहीं मिला कि विद्युत व्यवस्था सुचारू कैसे हो समय निकालकर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। विधुत विभाग के कर्मचारियों को बार बार ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

कस्बा निवासी आत्मानंद शुक्ला कहते हैं कि ओवर लोड के चलते लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है आए दिन नए नए विद्युत टांसफार्मर फुक रहे हैं इसलिए कनेक्शन धारी विद्युत उपभक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

कस्बा मोहम्मद पुर निवासी रेहान रजा कहते हैं कि ओवर लोड की वजह से हर दूसरे दिन ट्रांसफर जल रहा है विधुत विभाग को ओवर लोड को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक