भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। केंद्र सरकार के द्वारा गरीब लोगों के लिए जिनके पास रहने के लिये घर नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना तहत पात्र लोगों को सरकार आवास बनाने का काम कर रही है। योजना का गलत तरीके से लाभ उठाने वालों के खिलाफ उप जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आवास योजना का अपात्र मिलाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसील में अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 571 पात्र लोगों को योजना का लाभ मिल चुका है। उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए उसके पास अपना आधार कार्ड, 35 वर्ग गज जमीन, जिसका बैनामा लाभ उठाने वाले के नाम हो ,बैंक पासबुक,एक शपथ पत्र, लाभार्थी की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो वही पात्र होंगे इसके अलावा यदि किसी ने फर्जी तरीके से आवास योजना का लाभ उठाना है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा।