भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़।अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का थाना क्वार्सी पुलिस ने किया पर्दाफाश दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिये गये आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना क्वार्सी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखविर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर अभियुक्त मुशर्रफ पुत्र तहसीन निवासी गली नं0 24 नगला पटवारी थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़ व मौ0 जैद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी अनूपशहर रोड गली नं0 4 ईदगाह के पास जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को किले के खण्डहर नगला पटवारी से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 28 पव्वा देशी शराब, 01 तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक चाकू बरामद हुए।