भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जिले में अब मनरेगा से रोजगार देने में तेजी आई है। चमरौआ ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू कर ग्रामीणों को रोजगार दिया जा रहा है। जिन ब्लॉकों की स्थिति खराब है वहां भी सुधार की कोशिश की जा रही है। शनिवार को चमरौआ ब्लॉक की 92 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य आरंभ कर मिसाल कायम की गई है। इसके बारे में डीसी मनरेगा व चमरौआ के बीडीओ प्रभिदयाल ने बताया कि रोजगार सेवकों, प्रधानों और मनरेगा स्टाफ से सहयोग से सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को रोजगार से जोड़ने में सफलता मिली है। जिले के दो ब्लॉकों शाहबाद और सैदनगर में मनरेगा से रोजगार सृजन की स्थिति खराब है। इन ब्लॉकों में भी सुधार का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के कार्यों पर अधिक बल दिया जा रहा है।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार
धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल: बाबा बोले- ‘सड़क पर हिंदू किसी पर पत्थर नहीं फेंक रहें’
देश, उत्तरप्रदेश, झाँसी
लखनऊ में फैल रहा अवैध निर्माण, एलडीए बेसुध
उत्तरप्रदेश, लखनऊ