भास्कर समाचार सेवा
हस्तिनापुर। पावन तीर्थ क्षेत्र में 16 तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक भव्य महोत्सव के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को कस्बे के प्राचीन श्री श्वेतांबर मंदिर में श्री हस्तिनापुर जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट एवं समिति द्वारा भगवान के गुलाब जल एवं केसर द्वारा 108 अभिषेक किए गए।
जैन धर्म के 16 तीर्थंकर भगवान श्री शांतिनाथ के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शनिवार को कस्बे के प्राचीन श्री श्वेतांबर मंदिर में श्री हस्तिनापुर जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट एवं समिति द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रम मरुधर रत्न आचार्य देव श्री रत्नाकर सुरेश्वर के शिष्य आचार्य देवेश रत्नाचल सुरीश्वर ठाणा तथा साध्वी शीलरत्ना श्रीजी एवं पूजा साध्वी दीपिका, श्रुतपूर्णा, साध्वी इस्टप्रिया आदि के सानिध्य में संपन्न हुए। जीव दया के महारथी श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म मोक्ष सुबह दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष्य में 108 अभिषेक एवं पंचकल्याणक वर्णनमय श्री अरिहंत वंद्नावली का भव्य आयोजन हुआ। शनिवार सुबह प्रातः गुलाब जल एवं केसर से भगवान शांतिनाथ के श्रद्धालुओं द्वारा 108 अभिषेक किए गए।
श्री हस्तिनापुर जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट एवं समिति के महामंत्री शुभकांत जैन ने बताया कि हस्तिनापुर की पावन तीर्थ पर स्थित प्राचीन श्वेतांबर मंदिर पर 16 तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक भव्य महोत्सव मनाया जा रहा है, जो शनिवार और रविवार को दो दिनों तक मनाया जाएगा, जिसमें भगवान की विधि विधान से पूजा होगी।
इस अवसर पर दूर-दराज से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना में भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित किया। रविवार को प्रातः धर्म प्रवचन के बाद कार्यक्रम में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक उपस्थित होंगे, जिसके बाद जीव दया के रूप में बंदरों को तरबूज केला एवं गन्ना खिलाया जाएगा।