भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आनंदपुरी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान शांतिनाथ का निर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम भगवान को पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक किया गया। शांति धारा सुनील प्रवक्ता, गौरव जैन, अनंत वीर जैन, अर्पित जैन ने की। तत्पश्चात देव शास्त्र गुरु भगवान शांतिनाथ, भगवान महावीर की पूजा की गई तथा निर्माण कांड पढ़कर 16 किलो का लाडू चढ़ाया गया। उसके पश्चात भक्तांबर विधान किया गया। भगवान के समक्ष 48 अर्घ चढ़ाए गए। शाम को भगवान शांतिनाथ की सामूहिक आरती की गई। सुनील जैन प्रवक्ता ने बताया कि भगवान आदिनाथ से शांतिनाथ के समय तक बीच में कुछ समय के लिए धर्म प्रभावना कार्य रुका लेकिन, शांतिनाथ भगवान के बाद आज तक धर्म की प्रभावना निरंतर चल रही है।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर