आर्यन खान को क्लीन चिट के बाद अब वकील मानेशिंदे ने की रिया ड्रग मामले की जांच की मांग

मुंबई। मुंबई के मशहूर वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि जिस तरह बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले की जांच के बाद क्लीन चिट मिली है, उसी तरह फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ड्रग मामलों की जांच की जानी चाहिए। रिया और शोविक के पास भी कोई ड्रग्स नहीं था। उनकी भी वैद्यकीय जांच नहीं करवाई गई थी, इसलिए इस मामले में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ध्यान देना चाहिए।

सतीश मानेशिंदे ने शनिवार को कहा कि आर्यन खान मामले के राजनीतिक पक्ष पर वे कोई बयान नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि यह शाहरुख खान के परिवार के लिए बड़ी राहत है और इसी तरह की राहत रिया चक्रवर्ती सहित अन्य को भी मिलनी चाहिए।

मानेशिंदे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले को देखने का आग्रह करता हूं। सभी मामलों पर गहराई से विचार किया जाना चाहिए। यह केंद्र या राज्य सरकार का मुद्दा नहीं है। एनसीबी में कुछ लोगों ने पिछले तीन वर्षों में कई लोगों को परेशान किया है। इन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। आर्यन खान के खिलाफ मामला अब झूठा साबित हुआ है और यह सब रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले से शुरू हुआ है। मानेशिंदे ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि इस तरह के झूठे मामले दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। बॉलीवुड अभिनेताओं का जीवनकाल केवल 10 से 20 वर्ष है। उन्हें फिट रहना पड़ता है इसलिए इन मामलों को अलग नजरिये से देखना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें