
भास्कर समाचार सेवा
हापुड। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए निर्देश में ऑपरेशन पाताल के तहत हापुड पुलिस ने एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है। सिम्भवली पुलिस व गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद एसपी द्वारा थाना प्रभारीयो की पीठ थपथपाने के साथ पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। जनपद के थाना प्रभारी क्राइम कंट्रोल करने में रात दिन क्षेत्र में पैट्रोलिंग कर मुस्तेदी से जुटे हैं। रविवार को थाना हापुड नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे निशानदेही पर 16 अवैध तमन्चे, सात अधबने तमंचे व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। हापुड एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त युनुस शातिर किस्म का अपराधी है जो वर्ष 2017 में थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ रंगे हाथ पकडा गया था, जिसके कब्जे से 28 अवैध तमंचे व चार अवैध बन्दूक बरामद हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्त छोटू उर्फ छुटवा शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड, गाजियाबाद व मेरठ आदि जनपदों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट इत्यादि से सम्बन्धित लगभग डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।