भारतीय खेल संघ की नेशनल ओपन चैंपियनशिप में जनपद के धावकों ने झटके गोल्ड सहित पांच पदक

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। फ्लाई स्काई स्पोर्ट्स एकेडमी के एथलीटों ने भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित छठीं ओपन नेशनल चैम्पियनशिप में जीते गोल्ड सहित पांच पदक।प्रयागराज में आयोजित चैम्पियनशिप में जनपद के रमाला की एकेडमी के कोच गौरव की अगुआई में गये एथलीटों ने गत दिवस पांच पदक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में इसरार चौधरी ने 400 मीटर दौड में गोल्ड जीता वहीं 800 मीटर दौड में आर्यन राठी तथा 200 मीटर दौड में आबिद चौधरी को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।सीनियर वर्ग में 800 मीटर में सागर राठी व 400 मीटर में विजय ने ब्रांज मैडल जीत कर जनपद का गौरव बढाया।कोच गौरव और विजेता एथलीटों ने बताया कि उनका यह प्रथम प्रयास था , आगे भी प्रशिक्षण और अभ्यास जारी रहेगा ,जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक लाने की तमन्ना पूरी हो सके।ओपन चैंपियनशिप में जनपद से अरुण पंवार, नकुल, मनीष, शिवम्, परवेज, अनस , विक्रांत, विकास आदि धावकों ने भी प्रतिभाग किया तथा पहली बार नेशनल गेम में खेलकर प्राप्त अनुभव और कोच के प्रशिक्षण से देश के लिए पदक लाने का संकल्प लिया।वहीं नेशनल खेलकर जनपद में आने पर रमाला एकेडमी तथा टीकरी में एथलीटों के सम्मान समारोह की तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक