भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर/नकुड़। कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान दो तस्करों को मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपए की स्मेक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि नकुड़ अंबेहटा रोड़ स्थित तक्षिला निर्माणधीन विधालय के निकट से कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में अंबेहटा चौकी इंचार्ज क्षितिज कुमार, उपनिरीक्षक जोनसन ने पुलिस टीम के साथ दो तस्करों दीपक उर्फ़ दिप्पा,आशु उर्फ़ शुभम पुत्र गण मदनलाल निवासी ग्राम भेरमऊ को काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवकों की तलाशी लिए जाने दोनो युवकों के पास से पुलिस को अलग अलग 270,270 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई।जिसे देखकर पुलिस अधिकारी दंग रह गए। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के नम्बर की छानबीन किए जाने पर पुलिस को चेचिस न0 व न0 प्लेट बदले हुए मिले।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल भी चोरी की प्रतीत होती है। जिसकी छानबीन की जाएगी।पुलिस ने पकड़े गए दोनों यवकों को जेल भेज दिया है।वहीं कोतवाल नरेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में नशाखोरी जैसी लानत को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।भविष्य में भी चलता रहेगा।