
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री के आदेश पर भू माफियाओं के साथ साथ धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होने पर उनके संपत्ति को जब्ती करण करने का कार्य लगातार जारी है इसी कड़ी में डासना निवासी पीस पार्टी के नेता मूनसेद उर्फ मोना की संपत्ति को जब्ती करण करने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर एएसपी आकाश और एसडीएम सदर ने नेतृत्व में मुरादनगर और मसूरी के पुलिस बल के साथ तहसीलदार अपनी टीम को लेकर डासना वार्ड नंबर 14 पहुंचे और डासना में स्थित मुनशेद की करोड़ो रूपये की प्रॉपर्टी को सील कर जब्त करने का कार्य किया गया। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दर्जनों लोगों को संपत्ति दिखाकर उनको करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले शातिर किस्म के ठग मूनसेद उर्फ मोना और उनके चालबाज पुत्र आदिल उर्फ जुबी के खिलाफ कई मुकदमों के साथ-साथ उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी। शासन के आदेश पर गैंगस्टर के खिलाफ चलाई जा रही कार्यवाही के ध्यान में रखते हुए पूर्व में आदिल द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया था। लिहाजा शातिर ठग मुनसेद उर्फ मोना निवासी डासना को चेतावनी दी गई थी । बावजूद उसके की उसने आज तक न हीं तो पुलिस के समक्ष पेश हुआ और नहीं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश होने का कार्य किया गया। जिसके चलते माननीय न्यायालय के आदेश पर शासन के दिशा निर्देश अनुसार डासना में स्थित करोड़ों रुपए की संपत्ति पर बने मकान को जब्त कर सील कर दिया गया है। वही इस मौके पर घर का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था । इस वजह से आसपास के लोगों को सूचना देकर इस मामले से अवगत कराया गया और उन्हें एलाउंसमेंट के जरिए बताया गया कि शातिर गैंगस्टर मूनसेद उर्फ मोना जो माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद भी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे उसकी संपत्ति को प्रदेश शासन के अनुसार जब्ती करण का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही गैंगस्टर की अन्य संपत्ति का ब्यौरा भी प्राप्त कर अलीगढ़ सहित अन्य संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस अहम मौके पर मसूरी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह, मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार कश्यप और तहसीलदार देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शासन प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।