
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। उत्तरप्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सय्यद अली जैदी ने दरगाहे आलिया नजफ हिंद जोगीपुरा पहुंच कर मौला अली के रोजे की जियारत की तथा चादरपोशी करने के पश्चात मुल्क में अमन शांति तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। चेयरमैन सय्यद अली जैदी ने इस अवसर पर कहा कि आइंदा सालों में दरगाह पर होने वाली मजालिस में जायरीन के लिए और बेहतर इंतजाम कराए जाएंगे तथा दरगाह का विस्तार और विकास कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दरगाह पर जो काम नामुकम्मल हैं, उनको भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा। हाजरी के वक्त उनके साथ, शमील शमसी, अता अब्बास, रजा अब्बास रिजवी, नकी हसन, मीसम रजा, अरमान अब्बास, मौहम्मद सादिक आदि मौजूद थे।












