महाराजगंज। सोमवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्या लेकर आए लोगो की बातें सुनने के उपरांत त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जिसमें भूमि,पारिवारिक विवाद सम्बंधी शिकायतो का त्वरित निस्तारण न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के जिले में आने के बाद आम लोगो जिसमें गरीब, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं बड़ी उम्मीद लगाकर आते है, उनकी उम्मीदों को बरकरार रखते हुए न्याय पहुंचाने के शासन के संकल्प को सफल बनाते हुए जनता दर्शन में आए एक एक व्यक्ति की शिकायतों को गम्भीरता से सुनने के उपरांत कार्रवाई करके निस्तारण किया जा रहा है।