भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। मनिहारान पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत चोरी की योजना बनाते 3 शातिर चोर गिरफ्तार किये। जिनकी निशानदेही पर सीएमपी मय जिन्दा कारतूस,नाजायज चाकू एवम गुदाला लोहा हुआ बरामद। सहारनपुर जनपद सहारनपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में चोरियों की वारदातो को अजांम देकर ग्रामीणों में दहशत फेलाने वाले तीन शातिर चोरों को थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आखिरकार काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर ही लिया।जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आकाश तोमर के कड़े निर्देश पर जनपद पुलिस अपराधियों पर जोरदार चाबुक चला अपना काम कर रही है।एसएसपी के आदेश का पालन करते हुए थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर महेश चंद,विकास चारन ने मय पुलिस दल के साथ आज एक सूचना के आधार पर इस्लामनगर बाईपास रोड कस्बा रामपुर मनिहारान कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बना रहे 3 शातिर चोरो सलमान पुत्र याकूब निवासी सलेमपुर,असलम पुत्र नूरहसन निवासी नयी बस्ती मौहल्ला महल कस्बा रामपुर मनिहारन तथा मुर्सलीन पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला महल कस्बा रामपुर मनिहारन को एक सीएमपी मय एक जिन्दा कारतूस,दो नाजायज चाकूओ एवम एक गुदाला लोहा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया,कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है,जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।आपको यह भी बता दें,कि पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी समय से तलाश थी,जिन्हें काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया।