भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सोमवार को नगर के जेएसपीजी कॉलेज व अग्रसेन पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसी दौरान महा विद्यालय में सड़क सुरक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग है । जो हमे कभी नही करना चाहिए । वाहन की गति सीमित रखे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वक्ता ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक रमेश चंद्र ने छात्रों को यातायात के नियमों से अवगत कराया की हम सब को ट्रफिक नियमों का पालन करना चाहिए । वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ विनोद यादव वह डॉक्टर लोकेश कुमार ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया छात्रों ने सडक सुरक्षा यातायात रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में समस्त कालेज स्टाफ उपस्थित रहा वही नगर के दनकौर रोड़ स्तिथि अग्रसेनपीजी कॉलेज में भी सड़क सुरक्षा नियमों को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने भी रैली निकाल उन्हें जागरूक किया।