अधिशासी अभियंता ने सुनीं बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं

–अब प्रत्येक सोमवार को बिजली अधिकारी करेंगे
जनसुनवाई

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर विद्युत उपभोकताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अधिशासी अभियंता प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व अधीक्षण अभियंता दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्येक सोमवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवाई के तहत बिजली उपभोकताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इसी क्रम में अधिशासी अभियंता प्रथम के कार्यालय पर तीन शिकायतें आईं, एक बिजली चोरी, दूसरी झूलते तारों को ठीक कराने व तीसरी बिजली बिल से सम्बंधित शिकायत आई जिसका अधिशासी अभियंता ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। अधिशासी अभियंता ने कहा कि जिन उपभोकताओं को विद्युत सम्बन्धी अगर कोई शिकायत है तो वह सोमवार को जनसुनवाई के दौरान प्रस्तुत करें उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने यह भी अपील की कि समस्त उपभोक्ता समय से अपना बिजली बिल जमा करें और बिजली चोरी से बचें अगर बिजली चोरी करते कोई पकड़ा जाता है तो उसकर विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।