कान्हा की नगरी ने एक बार फिर दिया साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा संदेश,काली मंदिर में श्रृंगार कर उतारी गई आरती

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा (वृंदावन) कान्हा की नगरी ने एक बार फिर साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा सन्देश दिया गया है। सोशल मीडिया पर चर्चित काली मन्दिर कब्जा प्रकरण में विधिवत मां काली का श्रंगार किया गया। ज्ञात रहे कि विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर सीएफसी इलाके में एक धर्म विशेष के कबाड़ा व्यापारी द्वारा एक मन्दिर की जमीन पर नाजायज कब्जे का मामला चर्चाओं में था।जिसमे कनकधारा फाउंडेशन की अध्यक्षा डाक्टर लक्ष्मी गौतम व अन्य हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत कर सीओ सदर व कोतवाली प्रभारी के साथ मौका मुआयना किया था। निरीक्षण के उपरांत कोतवाली प्रभारी ने कबाड़ा व्यापारी से मन्दिर की भूमि पर बाउंड्रीवाल कराने के निर्देश दिये थे। विगत दिवस बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा होने पर डाक्टर लक्ष्मी गौतम ने कबाड़ा व्यापारी के साथ काली मंदिर में नवीन श्रंगार धारण कराकर विधिवत पूजा अर्चना की।
इस दौरान कबाड़ा व्यापारी आजाद कुरेशी, डूंगर कोली, शिवा गौतम, आस मोहम्मद, आदि के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें