कुशीनगर । जिले के रामकोला में हुई भाजपा के मण्डल महामंत्री की हत्या मामले में सोमवार को एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलम्बित कर दिया गया। घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। प्रशासन ने यह कार्रवाई जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह के निर्देश के बाद की। सोमवार को दोपहर मंत्री सांसद राजेश पांडेय के साथ मृत भाजपा नेता के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय और हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। गांव बिहुली सुमाली निवासी भाजपा नेता वकील सिंह की कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा था। इसके चलते वकील की पीटकर हत्या कर दी गई थी।
प्रभारी मंत्री ने तत्कालीन एसडीएम की भूमिका के जांच की बात भी कही। मंत्री ने मौके पर ही डीएम से कहा कि इस पूरे मामले की मजिस्टीरियल जांच कराई जाए। भाजपा नेता की हत्या का आरोप एक समुदाय के लोगों पर लगा है। शनिवार को उनके घर से खींचकर जानलेवा हमला किया गया। वह उस समय थाना दिवस से मामले की शिकायत कर घर लौटे थे। गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता ने रविवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।