
भास्कर समाचार सेवा
सिकन्द्राबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सलेमपुर कायस्थ निवासी सागर पुत्र ज्ञान सिंह व तरुण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया वह दलित परिवार से तालुक रखते है और वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है गांव में 26 मई की सांय हर रोज की तरह दौड़ लगानेगए हुए थे जब वह दौड़ लगाकर वापस लौट रहे थे। तभी गांव के ही दबंग आरोपी ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर के नजदीक पहुंचे तो दबंग ट्रैक्टर चालक आरोपी ने ट्रैक्टर से जान से मारने की नियत से उनकी तरफ मोड़ दिया। जिससे वह दोनों बालबाल बच गए। दोनों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई । आरोपी की शिकायत जब परिजनों से की तो आरोपितों ने गुस्सा होकर 30 मई की शाम अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और दोनों पीड़ितों को लाठी-डंडों व लोह की रोड से पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए ।आरोपी पीड़ितों को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है । पुलिस जांच कर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई करेगी।