
विशेषज्ञों ने बताया तम्बाकू से 40 तरह के कैंसर का खतरा
बहराइच l जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालय पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को तम्बाकू न सेवन करने की शपथ दिलायी और बताया कि तम्बाकू से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसका लंबे समय तक सेवन जानलेवा हो सकता है। यह कई तरह के कैंसर को जन्म देता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तम्बाकू खैनी, गुटका, बीड़ी व सिगरेट की लत मुंह के कैंसर का कारण बन रही है। यह शरीर के अन्य अंगों में कैंसर, टीबी सहित कई बीमारियों को जन्म दे रही है। इसके उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करने के उद्देश्य से हर वर्ष 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है। इसीलिए तंबाकू का सेवन हर तरह से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
स्वस्थ रहने के लिए तम्बाकू को न कहें-
इसी क्रम में पयागपुर विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व सदस्य जिला पंचायत पयागपुर समय प्रसाद मिश्रा ने उपस्थित लोगों को तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने व इससे होने वाले गंभीर रोगों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी को संकल्प दिलाया । इस मौके पर पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने बताया कि तम्बाकू से 40 तरह के कैंसर का खतरा हो सकता है। इसमें मुंह, गले, फेफड़े, प्रोस्टेट का कैंसर व ब्रेन ट्यूमर शामिल हैं। इसके अलावा तम्बाकू के धुएं से 500 हानिकारक गैस व 7000 हानिकारक पदार्थ निकलते हैं । इनमें निकोटीन टार प्रमुख है। उन्होंने किशोरों को इससे दूर रहने की सलाह दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल पांडेय , एडीओ वीरेंद्र मिश्र, विनीत सिंह तेज नारायण राव , बीपीएम अनुपम शुक्ल कृष्ण कुमार मिश्रा, राजन तिवारी, विदुर तिवारी, अजय तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहे।