बहराइच : शोर शराबा के बीच सम्पन्न हुआ कोटा चयन की प्रक्रिया

(क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी ) 
 जरवल ( बहराइच ) फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के बेलहारी गांव मे हुआ कोटे का चयन खुली बैठक का चुनाव सम्पन्न करवाने पहुंचे एडीओ आईएसबी एडीओ कोऑपरेटिव गुलाम दिन जिलानी जितेंद्र तिवारी ओम प्रकाश यादव आदि ब्लॉक के कर्मचारी भी मौजूद रहे बताते चले चुनाव कराने बिलारी कई बार बैठक कैंसिल होने के बाद आज भी हो हल्ला के बीच  चुनाव सम्पन्न हुआ चुनाव मैदान में दो प्रत्यासी मैदान में उतरे राजकुमारी व कैसर बेगम राजकुमारी को 36 वोट मिले कैसर बेगम को 690 केसरा बेगम पत्नी मैनुद्दीन को 654 वोटों से विजई घोषित किया गया कड़ी सुरक्षा के बीच में चुनाव हुआ संपन्न जिसमें कैसर गंज फखरपुर थाना रानीपुर थाना जरवल बौडी  हुजूरपुर आदि थानों की भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।