भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। स्मार्ट सिटी फिरोजाबाद में अब कूड़ा कलैक्शन की मॉनीटरिंग जीपीएस से होगी। मंगलवार को नगर निगम के जीवाराम हाल में घर-घर कचरा संग्रहण परियोजना का शुभारंभ हुआ। लायन सर्विसेस लिमिटेड को 1.20 लाख घरों, 10 हजार दुकानों और सामुदायिक शौचालयों से कूड़ा एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेयर ने कहा कि स्वच्छता आज, बेहतर कल की तर्ज पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। मेयर नूतन राठौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि शहर को कायाकल्प करने के लिए एक नई दिशा मिल रही है। घर-घर कचरा संग्रहण को लेकर व्यवस्था शुरु की है। हमारा उद्देश्य है कि घरों से कूड़े का कलेक्शन नियमित और समय से होना चाहिए। जिससे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। जिसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने कहा कि लोगों को घर के बाहर कचरा न फेंकने और सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग करके देने के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया जाएगा। लायन सर्विसेस लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि शहर के 1.20 लाख घर, 50 कामर्शियल दुकानें, 10 हजार छोटी दुकानें और 28 सामुदायिक शौचालयों से कचरा एकत्रित किया जाएगा। इस व्यवस्था से दुकानों, घरों के बाहर एवं रोड पर कचरा फेंकने से होने वाली गंदगी से निजात मिलेगी। सभी वाहनों की जीपीएस के माध्यम से मानीटरिंग होगी। इस दौरान समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, पार्षदगण, नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।