ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार, 2 मोटर बरामद

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जंगल से मोटर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्यूबवेल से मोटर चोरी होने से किसान परेशान थे, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। किठौर थाना पुलिस को मंगलवार को सफलता मिल गई। पुलिस ने जंगल में ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले एक अभियुक्त कप्तान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम सारंगपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके क़ब्ज़े से चोरी किए गए दो मोटर भी बरामद किये है। जिन्हें वह प्लास्टिक के कट्टे में रखकर कहीं ले जाकर बेचने की फिराक में था। ज्ञात हो कि पिछले काफी दिनों से किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी होने की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी, जिस पर इन्स्पेक्टर अरविन्द मोहन शर्मा ने एक टीम का गठन किया था। पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की घटनायें क़ुबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये 2 मोटर बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक