
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर थाना क्षेत्र जैतपुर दिल्ली से हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 3 अप्रैल को विमल कुमार गौतम पुत्र गंगा सिंह निवासी गांव मलामई इस्माइलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके पिता ने घर के पीछे एक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली है । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमे मौत का कारण गला दबाकर हत्या करके शव को लटकाना आया। रिपोर्ट दो नामजदों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। मंगलवार को मामले में वांछित चल रहे हत्यारोपी बृजेश कुमार पुत्र केशव लाल निवासी गांव मलामई इस्माइलपुर थाना सिकंदराराव को दिल्ली के थाना क्षेत्र जैतपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वही पुलिस फरार चल रहे हत्यारोपी अमर सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी गांव मलामई इस्माइलपुर थाना सिकंदराराव को गिरफ्तार करने में जुट गई है।