आबे जम जम पर पाबंदी गलत: नासिर सैफी

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने केंद्रीय हज बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल्लाह कुट्टी को ज्ञापन सौंपा।

नासिर सैफी ने कहा, पिछले दिनों सऊदी अरब सरकार ने आब ए जम जम (पवित्र जल) को लाने पर पाबंदी लगा दी है, जो एक गलत फैसला है। उलेमाओं ने भी इस फैसलें पर विरोध जाहिर किया था। देश से हर साल हज यात्रा एंव उमराह पर लगभग 15 हजार ज़ायरीन जाते है। पवित्र जल पर रोक लगने से इससे आस्था को ठेस पहुंची है। मांग की कि इस पर सऊदी अरब सरकार से विचार करके इस पर लगी पाबंदी को हटवाया जाये। जिससे हज यात्री आब ए ज़म ज़म (पवित्र जल) को ला सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक