महाराजगंज : बीडीओ कार्यालय को तोड़कर पुराने ईट से हो रहा नये भवन का निर्माण

हरे पेड़ो के कटने से छाया से महरूम हुए लोग

भास्कर ब्यूरो

पनियरा/महाराजगंज। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना  है।लेकिन उनकी आवाज शायद यहां आते आते स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के कान तक नहीं पहुंच पा रहा है।

तभी तो वह कहावत चरितार्थ हो रही है कि जब कीटनाशक में कीड़े पड़ जाए तो फिर भगवान ही मालिक होता है? ऐसा ही कुछ जनपद के पनियरा विकासखंड क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल की कार्यशैली से परिलक्षित हो रहा है। बताते चले कि वेद प्रकाश शुक्ल  प्रमुख पद पर आसीन होते घोषणा किए की पनियरा ब्लाक परिसर को आदर्श और हाईटेक बनाऊंगा,जिसके लिए सर्वप्रथम उनके द्वारा  ब्लाक परिसर में दशकों पुराने लहलहाते हरे पेड़ों को कटवाने का काम किया गया जिस वजह से ब्लॉक में दूरदराज से आने वाले फरियादी  इस भीषण गर्मी में शीतल छाया से महरूम हो गये जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाएं बनी रही और अखबार की सुर्खियां भी। अभी उसकी चर्चा क्षेत्र में चल ही रही थी कि ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी के कार्यालय को तोड़कर नया बनाने हेतु प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें पुरानी बिल्डिंग से निकले हुए ईट से ही हाईटेक बिल्डिंग बनाया जा रहा है।

जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि ब्लाक प्रमुख और उससे जुड़े जिम्मेदार लोगों द्वारा परिसर को कितना हाईटेक बनाने का कार्य किया जा रहा है ,ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब कीटनाशक में ही कीड़े पड़ जाए तो भगवान ही मालिक है। जबकि पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल जनपद महाराजगंज के ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी हैं ऐसे में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और उन्नति के लिए कार्य करने वाली संस्था से जनपद वासी क्या उम्मीद कर सकते हैं? उक्त मामले में संवाददाता द्वारा ब्लॉक प्रमुख से जब पूछा गया कि भवन निर्माण में पुराने ईट का प्रयोग क्यों किया जा रहा है तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह किसके——  में पड़ेगा ।

ब्लॉक परिसर में हो रहे हैं भ्रष्टाचार के बारे में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल से पूछा गया तो उनका  कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई करूंगा, अब देखना यह है कि जनपद का विकास करने वाले मुख्य विकास अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं? सपा के वरिष्ठ नेता सुग्रीव यादव का कहना है कि पनियरा ब्लाक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

लेकिन ब्लाक प्रमुख के हनक के आगे कोई भी स्थानीय नेता या क्षेत्र पंचायत सदस्य उक्त मामले में मुखर होकर सवाल नहीं कर पा रहा है। अगर निष्पक्ष तरीके से अबतक हुए विकास कार्यों की जांच कराई जाए तो विकास कार्यो के नाम पर हो रहे सरकारी धन के बंदरबांट की सारी सच्चाई खुद सामने आजायेगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना