लोकसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार अभी से गुलजार, तय कर दी भाजपा को 200 सीटें…

Image result for लोकसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार गुलजार

सीकर । लोकसभा चुनावों की आहट के साथ देश में राजनीतिक गतिविधियों के बीच सट्टा बाजार ने अपना आंकलन आरंभ कर दिया है। देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए बनाम विपक्षी दलों के नेतृत्व विहीन महागठबंधन की चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है।

आरोप-प्रत्यारोप के हमलों के बीच चुनावी सट्टा बाजार ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। राजस्थान में चुनावी सट्टे का गढ़ माने जाने वाले सीकर के सट्टेबाजों ने अपनी सट्टे अंकित करने की बुक के पहले पन्ने पर भाजपा की पहल दर्शा दी है। सट्टे के कारोबारियों ने आगामी लोकसभा चुनावों का पहला सट्टा भाजपा के दोहरे शतक के साथ आरंभ किया है।

सट्टेबाजों ने बताया कि सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी को 198 से 200 लोकसभा सीटों पर बराबरी का भाव खोला गया है। सट्टे बाजार के एकमात्र इस भाव के अलावा महागठबंधन की कांग्रेस सहित अन्य किसी भी राजनीतिक दल की सीटों के भाव नहीं खोले गए हैं। सटोरिये मान रहे हैं कि लोकसभा 2019 में भारतीय जनता पार्टी की दो सौ सीटों पर जीत लगभग तय है। भाजपा की दो सौ सीट की जीत पर सट्टा लगाने वाले को सट्टा बाजार में बराबर का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

सटोरियों का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा की बढ़त की संभावना नजर आ रही है| इसी के चलते सट्टे के वर्तमान में खोले गए भावों में गिरावट होगी जिसका हमें अच्छा खासा लाभ हासिल होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट