अपर नगर आयुक्त और उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई। सहारनपुर। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने बुधवार को चकहरेटी में लगभग 12 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर उसे कब्जा मुक्त कराया और भूमि की तार-बाड़ कर नगर निगम सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया। कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य 5 करोड़ रूपये से अधिक आंका गया है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में अपर नगर आयुक्त राजेश यादव और उपजिलाधिकारी किंशुक श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारियों की टीम चकहरेटी गांव में पहुंची और खसरा नम्बर 80, 08 और 128 की पैमाइश की तो रास्ते की करीब 12 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। उक्त भूमि पर एक मकान का भी निर्माण किया हुआ था। जिसे जे.सी.बी. से ध्वस्त किया गया और भूमि कोे कब्जा मुक्त कराकर तार-बाड़ की गयी। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी.एस. नेगी भी शामिल रहे। अपर नगर आयुक्त राजेश यादव ने बताया कि कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन सड़क किनारे रास्ते की भूमि है। जिस पर कब्जा किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर नगर निगम की सम्पत्ति सम्बन्धी बोर्ड लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि का बाजार मूल्य 5 करोड़ रूपये से अधिक बताया जाता है। कार्यवाही के दौरान लेखपाल मुकेश कुमार व शिव कुमार के अतिरिक्त प्रवर्तन दल के नरेश चन्द, हेमराज, प्यार सिंह, रणदीप, विक्रम आदि मौजूद रहे।