वरुण सिंह / विनय शंकर राय
आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल अजय यादव को पांच हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर देवगांव पुलिस के हवाले कर दिया । एंटी करप्शन की इस कार्यवाई से तहसील कर्मियों में हड़कंप मचा रहा वही आम जनता व अधिवक्ताओं ने इस कार्यवाही कि प्रशंशा किया । सरायपल्टू गांव निवासी जितेन्द्र राय पुत्र उदय नरायन राय हल्का लेखपाल से खसरा कि नकल मांग रहे थे । लेखपाल नकल देने के नाम पर काफी दिनों से सुविधा शुल्क कि मांग कर रहा था ।
जिसकी शिकायत जितेन्द्र राय ने गोरखपुर एंटी करप्शन में किया शिकायत पर जगदीश प्रसाद पाण्डेय निरीक्षक कि नेतृत्व में टीम गठित कि गयी । टीम ने तहसील मुख्यालय आकर जितेन्द्र राय के साथ अपनी योजना बनाई । जितेन्द्र राय ने ज्यों ही लेखपाल को पांच हजार रुपया दिया कि टीम के लोगो ने लेखपाल को दबोच लिया और ले कर के देवगांव कोतवाली चले गये ।
कोतवाली में लेखपाल के हाथो को पानी से धूलवाया गया जो लाल हो गया जिसे बोतल में सील कर दिया गया । एंटी करप्शन टीम में जगदीश प्रसाद पाण्डेय निरीक्षक के साथ देव प्रकाश रावत , प्रवीण सान्याल , शैलेन्द्र कुमार राय , शैलेन्द्र कुमार सिंह , चंद्रभान मिश्रा शामिल थे ।
साक्षी के रूप में जिलाधिकारी द्वारा रवि कुमार स्वास्थ्य विभाग व दिनेश कुमार लो.नि.वि.को तैनात किया गया था ।