गोंडा : यातायात नियमों को लेकर एक जून को चला अभियान, 55 वाहनों का चालान

गोंडा । दुर्घटना से देर भली, तेज गति से वाहन न चलाये, टिृपलिंग न करें, लाइसेंस बनवाये, ओवर लोडिंग न करे, शराब पीकर गाडी न चलाये, मोड पर संकेत का उपयोग करे, सडक पार करते समय दोनों ओर देखे। ऐसी जानकारी के साथ परिवहन विभाग यातायात नियमों की अनदेखाी करने वाले 55 वाहनों को चालान किया।

पबिलसिटी वैन ने बताया यातायात नियम अपनाओं, सुरक्षित जिंदगी बचाओं

एआरटीओ बबिता वर्मा, आरआइ संजय कुमार की टीम ने शहर में नो वाहनों का चालान किया। भारी वाहनों से दो लाख 40 हजार रूपये का राजस्व की वसूली की गयी।सडक सुरक्षा अभियान स्कूल व कालेज में चलाया जा रहा है। जीवन कीमती है, इसे बचाने के लिए यातायात नियमों को दिल से मानना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट