
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर के पास बाजरा के खेत में 1 लगभग 14 वर्षीय किशोर का शव पड़ा दिखाई दिया। शव देखकर वहां हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। ग्रामीणों के द्वारा शव पड़े होने की इलाका पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस हाथरस के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही किशोर की शिनाख्त 6 दिन पूर्व नगला वीरी साहय से गायब गौरव के रूप में हुई है।