
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। क्षेत्र के गांव नगला वीरी सहाय से बीती 25 मई को घर से अचानक गायब हुए किशोर गौरव का शव सडी गली अवस्था में थाना जंक्शन के गांव लाढपुर के जंगलों में मिला है। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने उसके कपडों आदि के आधार पर की है। गौरव का शव मिलने से क्षेत्र में खलबली तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि दिनांक 25 मई को गांव नगला वीरीसहाय निवासी चंद्रपाल का तेरह वर्षीय पुत्र गौरव अचानक घर से गायब हो गया था। जिसकी रिश्तेदारियों में तथा आस-पास काफी तलाश की गयी मगर कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरे दिन उसकी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी गयी। पुलिस ने किशोर गौरव को ढूंढने के लिए टीम का गठन कर दिया। मगर टीम भी गौरव को कहीं नहीं ढूंढ सकी। उधर थाना जंक्शन के गांव लाढपुर के जंगलों में गौरव का शव मिला तो उसकी खबर परिजनों तक पहुंची। गौरव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने पंचनामा भर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना का शक मृतक के चचेरे भाई अजीत पुत्र चतर सिंह पर गया तो उसे पकडकर कोतवाली लाया गया और सख्ती से पूछताछ की गयी तो आरोपी ने बताया कि मृतक गौरव की बहन से प्रेम संबध रखता है, जिसमे गौरव रोडा बना हुआ था। गौरव ने एक दिन उसे बात करते हुए देख लिया था। जिसकी शिकायत घर तक न पहुंच जाय इसका उसे डर था। इसी डर को लेकर प्यार में रोडा बन रहे गौरव को वह दिनांक 25 मई को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया और थाना जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढपुर के जंगलों में उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को वहीं छोड दिया। पुलिस ने आरोपी के इकबालिया बयान पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा है।