अधिक मुनाफा के लिए बकरी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करें

महंगाई इतनी बढ़ गई है की 10 या 12 हजार की कोई छोटी-मोटी नौकरी से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. और यदि हम किसानों की बात करें तो, किसान भाई बहुत मेहनत करके बड़ी उम्मीद के साथ फसलों की बुआई करते हैं. की इस बार कमाई अच्छी होगी, लेकिन जैसे ही फसल के कटाई का समय आता है तो किसान भाइयों को मंदी का सामना कारना पड़ता है या प्राकृतिक आपदाओं से फसल बर्बाद हो जाती है.

तो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे घरेलु बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे किसान भाई खेती-बाड़ी के साथ-साथ अपने घर पर ही बहुत कम पूंजी लगाकर एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करके एक अच्छा जीवन ब्यतीत कर सकते हैं. तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं. बकरी पालन व्यवसाय के बारे में.

किसानो के लिए यह एक ऐसा साइड बिज़नेस है जिससे एक किसान bakri ke sath खेती-बाड़ी भी करके एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है. आज के टाइम पर लगभग हर कोई ब्यक्ति एक्स्ट्रा बिज़नेस करना चाहते हैं. तो दोस्तों चलिए जानते हैं की बकरी पालन कैसे होता है और बकरी पालन व्यवसाय से किस प्रकार आप लाभ कमा सकेंगे.

बकरी पालन शेड

बकरी पालन कारोबार को शुरू करने के लिए आपको कहीं भाड़े पर कमरे लेने की जरुरत नहीं है. इस कारोबार को शुरू करने के लिए आप अपने घर ही थोड़ी जगह में शुरू कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो इस व्यवसाय को अपने घर के पास बगीचों में झोपड़ी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

जब आपको लगे की अब इस बकरी पालन कारोबार को और बड़ा करना है तो आप एक बड़ा सा फार्म बनाकर इस बकरी पालन बिजनेस(desi bakre) को कार्मशियल व्यवसाय में बदल सकते है.

बकरी पालन व्यवसाय के लाभ

बकरी पालन व्यापार से एक नहीं बल्कि 3 प्रकार के लाभ होते है.

बकरी का दूध- गाय और भैस के दूध के साथ बकरी का दूध भी काफी फायदेमंद होता है. छोटे बच्चों में प्रोटीन के साथ उनकी ग्रोथ के लिए बकरी का दूध काफी लाभदायक होता है. इसके साथ इसमें फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है. इसके साथ ही यह हृदय रोग, सूखा रोग, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना, कोलाइटिस से राहत देना आदि फायदे होते हैं.

बकरी पालन से खाद उत्पादन(goat manure)- अगर आप बड़े पैमने पर बकरी पालन करेंगे तो आप इनके खाद को भी अपने खेतों में डाल सकते हैं या इनको बेच भी सकते हैं.और कहीं-कहीं देखा जाता है की बहुत से किसान अपने खेतों में देशी खाद के लिए बकरियों के झुण्ड को अपने खेतों में रात के समय बकरी पालक से रखने को कहते हैं. जिससे रात को बकरियों द्वारा किया गया मल-मूत्र खाद के काम आता है और इसके बदले बकरी पालक को एक रात के 500 से 700 रुपये की कमाई होती है.

बकरी के मांस | desi bakre ki mans – बकरी के मीट की डिमांड भारतीय बाजार में सबसे अधिक है. बकरी पालन से सबसे अधिक लाभ मीट से ही होता है, यदि आप बकरी पालन करते हैं तो आपको इनको बेचने के लिए कहीं भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि मीट की दुकान चलाने वाले आपसे खुद ही संपर्क करके आपसे खरीदने आयेंगे.

बकरी पालन लोन नाबार्ड

किसानों के विकास के लिए सरकार समय-समय पर सब्सिडी जैसी योजनायें लाती रहती है. और ऐसे में सरकार बकरी पालक किसानों के लिए बकरी पालन व्यवसाय योजना के तहत 90% तक सब्सिडी दे रही है. यहाँ हम आपको बता दें की हरियाणा सरकार राज्य के पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है.

ऐसे में अगर कोई किसान बकरी पालन शुरू करने की सोच रहे हैं और उनके पास पैसे नहीं हैं तो आप बैंकों से लोन लेकर बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. किसान भाई बकरी पालन लोन नाबार्ड से उपलब्ध करा सकते हैं.

बकरी पालन व्यवसाय में होने वाला खर्च

बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको बकरियों को रखने के लिए सबसे पहले किसी बगीचे के आसपास एक अच्छे स्थान का चयन करना होगा ताकि गर्मियों के मौसम में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसके बाद इनको पानी पिलाने के लिए भी ब्यवस्था करनी होगी, यानि कुल मिलाकर आपको स्थान और पानी की ब्यवस्था पहले आपको करनी होगी.

उसके बाद अब बात आती है इनके चारे की इसके लिए आप यदि चाहें तो इनको सुबह के समय और शाम के समय किसी मैदानी इलाके में छोड़कर चारा खिला सके हैं. या फिर अगर आपके आस-पास मैदानी इलाके नहीं हैं तो आप अपने घर पर ही चारे की ब्यवस्था करके इनको डाल सकते हैं.

बकरी पालन कारोबार से दूध, देशी खाद और मांस को लेकर बकरी पालक बहुत कमाई हो जाती है. और यदि इसके मांस की बात करें तो मार्केट में इसके मांस की कीमत 500 रुपये से लेकर 650 रुपये किलो बिकती है. इसलिए अगर कोई भी इच्छुक किसान या ब्यक्ति बकरी गांव में पालते हैं तो भी desi bakri palan से काफी मोटी पैसा कमा सकते हैं.

बकरी पालन से कमाई

बकरी पालन व्यवसाय काफी फायदे वाला कारोबार है. इस बिजनेस में लगने वाले लागत की अपेच्छा बकरी पालन से कमाई काफी अधिक होती है. इसके एक बकरे की कीमत उनके वजन के हिसाब से 8000 से लेकर 15000 हजार रुपये होती है.

इस व्यवसाय में दूसरा कमाई का कारण यह है की ये एक वर्ष में दो बार बच्चे देतीं हैं. इसलिए अगर बकरी पालन का कारोबार किसान करते हैं तो इससे उनको एक्स्ट्रा इनकम हो सकती है. यह एक ऐसा बिजनेस है जो bakri ke sath खेतीबाड़ी भी बहुत आसानी से किया जा सकता है.

Q: बकरी पालन में कितना फायदा होता है?

ANS. इस बिजनेस में लगने वाले लागत की अपेच्छा बकरी पालन से कमाई काफी अधिक होती है. इसके एक बकरे की कीमत उनके वजन के हिसाब से 8000 से लेकर 15000 हजार रुपये होती है.

Q: एक बकरी की आयु कितनी होती है?

ANS. 12 से 15 वर्ष.

Q: बकरी कितने दिन में बच्चे को जन्म देती है?

ANS. बकरियां 6 महीने में एक बार यानि 1 साल में 2 बार बच्चे को जन्म देती हैं.

Q: बकरी को बच्चा देने के बाद क्या खिलाए?

ANS. बकरी को बच्चा देने के बाद उसके बच्छे को केवल बकरी की दूध पिलायें और बकरी को 1 सप्ताह तक सुखी चारा खिलाना चाहिए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें