पिछले साल भी प्रकाश में आया था घुघली ब्लॉक में करोड़ो का मनरेगा घोटाला
घुघली ब्लॉक में मनरेगा में लाखों के फजीवाड़े की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम , मनरेगा योजना में ढेकही गाँव में लाखों के फर्जीवाड़ा का आरोप
घुघली/महाराजगंज। विकास खंड घुघली अंतर्गत मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। संबंधित क्षेत्र के ढेकही गाँव में नहर सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगा है। बुधवार को ढेकही गाँव में डीसी मनरेगा के साथ दो सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची।बताते चलें कि विकासखंड घुघली के ग्राम ढेकही के सुमंत मौर्य ने मुख्य विकास अधिक अधिकारी गौरव सिंह सोगरवल से शिकायत की थी। कि ढेकही गाँव में मनरेगा योजना से कराए गए काम में जिम्मेदारों ने फर्जीवाड़ा किया है।
मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत पत्र में सुमंत मौर्य ने बताया है कि विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत ढेकही में मनरेगा योजना अंतर्गत गाँव में माइनर सिल्ट सफाई कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्ण दिखाया गया है जबकि उसी माइनर नहरों का सिल्ट सफाई कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में सिंचाई खंड-2 देवरिया द्वारा कराया गया है। सुमन्त ने पूर्ण अभिलेख के साथ इसकी शिकायत की है। उन्होंने आगे लिखा है कि जब कि उपरोक्त ग्राम पंचायत द्वारा सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही फर्जी तरीके से उपरोक्त माइनर पर सिल्ट सफाई कार्य दिखाकर शासकीय धन का रोजगार सेवक तकनीकी सहायक ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गबन कर लिया गया है। शिकायत पत्र में सुमंत ने आगे लिखा है कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कराकर संबंधित जिम्मेदारों के प्रति कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में डीसी मनरेगा अनिल चौधरी ने बताया कि सीडीओ के निर्देश के बाद ढेकही गाँव में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा के आरोप का मामला सामने आने के बाद जांच की गई है। इसकी जांच रिपोर्ट सीडीओ को दिया जाएगा, जिसपर कार्यवाही होगी।
पहले घुघली ब्लॉक पर पहुंची टीम, अभिलेख लेकर गांव में किया जाँच
सीडीओ के निर्देश के बाद जांच करने विकासखंड घुघली के ढेकही गाँव पहुंचे और शिकायतकर्ता से बात कर कार्यस्थल की जांच की। गाँव मे जाँच करने के पहले डीसी मनरेगा ने घुघली ब्लॉक पहुंच बीडीओ के दफ्तर में फजीवाड़े की अभिलेखों को देखा उसके बाद गाँव में जांच करने पहुंचे। फर्जीवाड़े के आरोप में जिले से पहुंची जांच टीम की सूचना पर घुघली ब्लॉक में हड़कम्प मच गया।