निंदूरा बाराबंकी। घुंघटेर के पचासा गांव में बुधवार रात चोरों ने किसान के मकान में छत के रास्ते अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़ तीन लाख रुपए की नकदी व कीमती जेवरात चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी सुबह होने पर पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी है। जिस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घुंघटेर थाना क्षेत्र के पचासा गांव निवासी सुरेश यादव खेती किसानी कर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बुधवार रात चोर मकान में छत के रास्ते अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर एक कमरे में रखी अलमारी में जेवरात दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक कमर बिछुआ, एक सोने का हार, एक जोड़ी चांदी की पायल, लगभग 100 ग्राम पुरानी चांदी व तीन लाख बीस हजार की नकदी सहित कीमती कपड़े व गृहस्थी के बर्तन आदि पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर घर बिखरे पड़े सामान देख परिजनों को चोरी की जानकारी हुई।
चोरी की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार ने बताया तहरीर मिली है।घटना संदिग्ध लग रही है।फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।