सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाये जायें।
योजनाओं निर्माण कार्यों को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का डीएम ने दिया निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन, सामाजिक वनीकरण, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, सौभाग्य योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) सहित आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सामाजिक वनीकरण के तहत सभी ग्राम सभाओं में बनने वाले अमृत सरोवर के पास होने वाले पौध रोपण की कार्ययोजना यथाशीघ्र सभी विभाग प्रस्तुत करें।
उन्होंने 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाएं यथा-किसान कल्याण केन्द्र का निर्माण, कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण, कूरेभार में प्रस्तावित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, अग्निशमन केन्द्र जयसिंहपुर, बल्दीराय तहसील, प्राथमिक विद्यालय गोड़वा, महमूदपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ता व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक (डीआरडीए) राम उदरेज यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।