लखनऊ । अवैध खनन के मामले में हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी. चंद्रकला आज प्रवर्तन निदेशालय में स्वयं पेश न होकर अपने अधिवक्ता को भेज दिया है। इस मामले में ईडी दोबारा उनके खिलाफ समन जारी करने की बात कह रही है।
अवैध खनन के आरोप में बी.चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने बी चंद्रकला से उनकी संपत्तियों के बारे में ब्यौरा मांगा था। इसके अलावा हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने किन-किन लोगों को अवैध खनन में लाभ पहुंचाया, इसके बारे में भी पूछताछ किया जाना था।
गौरतलब है कि जनवरी माह की शुरुआत में अवैध खनन की जांच करते हुए सीबीआई ने बी चंद्रकला सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के दो दिन बाद सीबीआई ने बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। इसके कुछ ही दिनों के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज करते हुए आईएएस बी चंद्रकला समेत 11 लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। .
फिलहाल नोएडा में रह रही हैं चंद्रकला
यह देखना होगा कि बी.चंद्रकला अपना बयान दर्ज कराने ईडी के दफ्तर आती हैं या नहीं। बी. चंद्रकला नोएडा के सेक्टर-50 में रह रही हैं। हालांकि केस दर्ज करने के बाद ईडी ने बी.चंद्रकला से संपर्क किया था और उन्होंने आने के लिए हामी जताई थी। मोइनुद्दीन घोटाले के दौरान हमीरपुर में खनन अधिकारी के पद पर तैनात थे।
यह देखना होगा कि बी.चंद्रकला अपना बयान दर्ज कराने ईडी के दफ्तर आती हैं या नहीं। बी. चंद्रकला नोएडा के सेक्टर-50 में रह रही हैं। हालांकि केस दर्ज करने के बाद ईडी ने बी.चंद्रकला से संपर्क किया था और उन्होंने आने के लिए हामी जताई थी। मोइनुद्दीन घोटाले के दौरान हमीरपुर में खनन अधिकारी के पद पर तैनात थे।