भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/नजीबाबाद। समाजसेवी इंजीनियर मौअज्जम खां ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासमिया इंटर कालेज में आजमीन हज के प्रशिक्षण एवं टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया। शिविर में मौअज्जम अहमद खां ने हज के सफर तथा उमरे से संबंधित मालूमात तफसील के साथ बतायीं तथा काबा के मॉडल मेज पर रखकर अमली तौर पर समझाया कि उन्हें क्या क्या करना है। मौलाना जावेद कासमी ने आजमीन हज को फजीलते हज मक्का मदीने और मुकद्दस मकामात की जियारत के बारे में विस्तार से बताया। मौलाना इरफान अहमद ने हज के अरकान अदा करने के बारे में जैसे कि अहराम बांधना, बाल मुंडवाना, औरतें कितने बाल काटेंगी, कुर्बानी, उमरे की अदायगी, मिना से मक्का को रवानगी, अराफात के मैदान में ठहरना, शैतान के कंकरियां मारना, आदि को विस्तार से बताया। कैंप में डॉक्टर सुलेमान डॉक्टर शाकिर, डॉ विशाल कुमार, डॉक्टर फैजान, डॉ सैयद अली शाकिर, डाक्टर मोहम्मद सलमान, डाक्टर शुभम, मीना, शबनम जहां, शिवि और कुमारी एकता ने लगभग 152 आजमीने हज का टीकाकरण किया। कैंप के आयोजन में इंजीनियर राशिद हुसैन ,मोहम्मद इकबाल अहमद, प्रशांत कुमार, इरशाद अहमद, अनीस अहमद, परवेज अहमद, अमजद, शराफत हुसैन, इंजीनियर शाहनवाज, इंजीनियर मेहताब, मोइनुद्दीन, फराज अहमद, सोहेल खान, मोहम्मद अजीम आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। मौलाना मौ0 असलम कासमी की दुआ पर कैम्प का समापन हुआ। इंजीनियर मौअज्जम खां ने आजमीने हज के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार करते हुए उनके लिए दुआ करने की गुजारिश की। मौअज्जम खां बीते चैबीस वर्षो से आजमीने हज के लिए खाने पीने की व्यवस्था सहित निःशुल्क शिविर का आयोजन करते आ रहे है।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर
जालौन: उरई मेडिकल कॉलेज को मिली एमडी की 22 सीटें
जालौन, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर