भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। आचार्य निर्भय सागर महाराज के हाथरस आगमन पर उनका जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अलीगढ़ रोड स्थित गांव दयानतपुर बाईपास पर बैंड बाजों के साथ हाथरस की सीमा में आचार्य निर्भय सागर महाराज ने प्रवेश किया। हलवाई खाना स्थित पंचायती दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पर भी उनकी भव्य तरीके से आगवानी की गयी। बाद में आचार्यश्री ने प्रवचन के दौरान सभी लोगों से कहा कि वह अपने धर्म का पालन अवश्य करें। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इधर-उधर भटकते रहते हैं ओमकार मंत्र में सबसे बड़ी शक्ति है। आप सच्चे मन से धर्म का पालन करेंगे तो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को भी आप आसानी से पार कर जाएंगे। ऐसा नहीं है कि आपके सामने परेशानियां नहीं आएंगी, परेशानी है तो आएंगी लेकिन वह कब चली गई आपको पता भी नहीं चलेगा। आचार्यश्री के साथ बाल ब्रह्मचारी शिष्टाचार राकेश भैया भी मौजूद थे। इस मौके पर श्री जैन नवयुवक सभा हाथरस अध्यक्ष पत्रकार उमाशंकर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले, मंत्री सुधीर जैन ज्वेलर्स, राकेश जैन, राजेश जैन, विशाल जैन, पंकज जैन अमित जैन मोनू जैन धर्मेंद्र जैन मुकेश जैन तन्नू जैन कपिल जैन विजय जैन, अतुल जैन, संदीप जैन, जितेंद्र जैन, पीके जैन, बबलू जैन, दिलीप जैन, गोलू जैन, संभव जैन, संजीव जैन, अंकुर जैन, निखिल जैन, नेमीचंद जैन, नितिन जैन, सिंपल जैन, डिंपल जैन, अनूप जैन लाल वाले, अखिलेश जैन, मनीष, राहुल जैन सोगानी, धन्य कुमार जैन सोगानी, मनीष जैन, सौरभ जैन, रानू, सौरभ जैन अजमेरा, धीरज जैन सभासद, अरविंद जैन, राजा बाबू, सत्येंद्र जैन, उमेश चंद जैन, पुलकित जैन, पवन जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर
जालौन: उरई मेडिकल कॉलेज को मिली एमडी की 22 सीटें
जालौन, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर