रामसनेहीघाट बाराबंकी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मुकामी पुलिस द्वारा कोटवा सड़क निवासी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद को 510 ग्राम अवैध स्मैक सहित वैगन आर कार के साथ गिरफ्तार किया गया।प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने आज कोटवा सड़क निवासी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक को 510 ग्राम अवैध स्मैक व मादक पदार्थों की तस्करी करने में प्रयुक्त वैगनार कार नम्बर-यू पी 32 सी जे 1774 बरामद किया।पुलिस ने उक्त तस्कर के विरुद्ध मु.अ.सं. 273/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा बताया गया की कि अभियुक्त जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बाराबंकी, अयोध्या आदि आस पास के जनपदों में करता था।इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा,उ.नि.आलोक कुमार सिंह, उ.नि.शिवसागर तिवारी, उ.नि.राम बदन राम, उ.नि.रविन्द्र सिंह, हे.का. देवेन्द्र बहादुर सिंह, हे.का. बृजेश सिंह, हे.का.प्रदीप सिंह, हे.का. मो.कलीम का सराहनीय प्रयास किया।