रामसनेहीघाट बाराबंकी। दवा लेकर पैदल लौट रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत पुलिस चौकी हथौंधा क्षेत्र के सनाकापुर गांव निवासी बदलूराम पुत्र गुरुचरन उर्म 65 वर्षीय गुरुवार की दे शाम भगवानपुर चौराहा दवा लेने गया था वहां से दवा लेकर घर लौटते समय अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधान ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिसमें बदलूराम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव घर ले आए शुक्रवार को मृतक के घर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।