कासगंज जिले में सरकार की मंशा को चूर-चूर कर रहा स्वास्थ्य विभाग, टीवी अस्पताल में जला दी गयी लाखों की दवाएं

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज। भले ही उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ सेवाओं को को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कासगंज के जिला अस्पताल के टीवी अस्पताल का है ।जहां मरीजों को वितरण करने के लिए लाई गई लाखों रुपए की दबाओ को जलाकर राख कर दिया है।इस मामले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जांच पड़ताल करा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पूरा मामला जिला अस्पताल मामो का है। जिला अस्पताल में ही टीवी अस्पताल संचालित है। टीवी अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लाखो रूपये की दवा जला कर राख कर दी। बताया तो यहां तक जा रहा है,दवाओं के साथ साथ कुछ अभिलेख भी जल गये हैं। यह दवा एक्सपायरी डेट की जलाई गई है, या फिर अभिलेखों में मरीजों तक पहुंचने वाली दवा है। इस बारे में अभी तक कोई अता पता नहीं चल सका है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि दवा जलाने का मामला संज्ञान में आया है। जांच पडताल करा कर जोभी जांच में दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक