गाजियाबाद में हुई मंकीपॉक्स की दस्तक

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। राजनगर में हर्ष ईएनटी क्लिनिक में संभावित मंकीपॉक्स के लक्षण पांच वर्षीय बच्ची अदिति गुप्ता में मिले हैं। क्लीनिक ने स्वास्थ्य विभाग को मरीज मिलने की सूचना दी है।सीएमओ भवतोष शंखधार ने बताया कि जैसे ही हर्ष ईएनटी क्लिनिक ने मंकीपॉक्स होने की सूचना दी तो तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम को भेजा गया, जिन्होंने बच्ची का सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेज दिया है। बच्ची को किसी भी तरीके का कोई बुखार या अन्य लक्षण नहीं है। बच्ची के कानों में दिक्कत हो रही थी जिसका इलाज करने के लिए परिजन क्लीनिक पर लेकर गए थे। बच्ची और उसके परिजन पूरी तरह स्वस्थ है, जिन्हें फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की बच्ची को मंकीपॉक्स है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक