बाइक सवार चाचा भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, भतीजे की हुयी दर्दनाक मौत चाचा गम्भीर

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कस्बा के जीटी रोड स्थित ईदगाह मोड़ के पास बाइक सवार चाचा भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसके परिणाम स्वरूप मौके पर भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि शुक्रवार की शाम को गांव देवर पनाखर थाना सिकंदराराव निवासी राहुल पुत्र रुस्तम सिंह अपने 21 वर्षीय भतीजे अंकुश पुत्र दिनेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सकीट जनपद एटा से दवा लेकर आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार चाचा भतीजे ईदगाह मोड़ पर पहुँचे। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप अंकुश की मौके पर ही ददर्दनाक मौत हो गई और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल राहुल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुँचाया है। घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक