
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के लिए अफसरों ने गांव नगला काशी में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
शुक्रवार की रात लगी चौपाल में अफसरों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी लाभान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं योजनाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। अफसरों ने ग्रामीणों की शिकायतों को भी सुना तथा उनका निस्तारण किया। चौपाल का अयोजन शाम पांच बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीडीओ, सीडीपीओ, एसडीओ आदि के साथ बीएचडब्लू आकाश कौशिक, सीएचओ दीपक शर्मा, डीएच सौरभ बंसल, आयुष्मान भूपेन्द्र मिश्रा, अमित चौहान एवं आशा आंगनबाडी तथा पंचायत सेकेटरी मौजूद थे।