गाजियाबाद: श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अतुल शर्मा

गाजियाबाद: हापुड़ मोड़ तिराहा स्थित श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में आज वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा० रिचा सूद के साथ विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा नें किया। विद्यालय में अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, बाधा दौड़, रिले रेस, गोला फेंक, रस्साकशी, आदि मैं विद्यालय की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल नें कहा कि खेल के माध्यम से ही जीवन में अनुशासन आता है और विद्यार्थी एक अच्छा विद्यार्थी बनता है। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा नें सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल के माध्यम से ही विद्यार्थी का सर्वागीण विकास होता है और वह एक स्वस्थ नागरिक बनता है। प्रतियोगिता के समापन पर मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने बच्चों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया।