आग लगने का सिलसिला इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। आयेदिन कही ना कही आग लगने की घटनाओं की खबरे देखने को मिलती रहती है। हालांकि एक ऐसा ही मामला एक शहर में देखने को मिला जहां पांच दिन में पाकिस्तान के दो बड़े शहर लाहौर और कराची में आग लगने की घटनाओं की तस्वीरे सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि लाहौर के गुलबर्ग स्थित चिल्ड्रन हॉस्पिटल में अचानक से आज भीषण आग लग गई है, बता दें आग हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर फार्मेसी गोदाम में लगी है, जहां लाखों रुपए की दवाओं के साथ इलाज से संबंधित सामान जलकर राख हो गए है। वहीं अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि ये आग किन कारणों से और कैसे लगी है।
आग हादसे में नहीं कोई हताहत
खास बात यह है कि इस आग हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद से घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया, इस दौरान अस्पताल की इमारत को फौरन खाली करा लिया गया है, ताकि रेस्कयू के समय किसी प्रकार की कोई भी चूंक ना हो सके।
वहीं फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट की 7 गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। आग की लपटे इतनी तेज थी कि मौके पर रेस्क्यू टीम के 40 से ज्यादा मेंबरों की तैनात कर दी गई है, इतना ही नहीं फायर रेस्क्यू के लिए शहर से कई अतिरिक्त टीमों को भी बुलाया गया है, जिससे आग पर काबू पाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
जानकारी के मुताबिक बीते एक दिन पहले बुधवार को कराची में जेल चौरंगी के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बेसमेंट में भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और साथ ही तीन अन्य लोग बेहोश हो गए । वहीं इस मामले पर फिरोजाबाद के SHO अरशद जंजुआ ने बताया था कि मृतक एक स्टोर पर काम कर रहा था।
फिर से भड़की आग, दहशत में आए लोग
सूत्रों के मुताबिक आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की टीमों को आग हादसे पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । यहीं नहीं बल्कि चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक फायर कर्मी अचानक से बेहोश हो गया था। चिंता की बात तो ये कि पहले पहल तो आग पर बढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था, लेकिन शाम को कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी अचंभव में पड़ गए। क्योंकि बुझाई गई आग में कही चिंगारी रह जाने से वो धीरे-धीरे सुनगती रही और शाम होते ही एक बार फिर से भड़कने लगी ।
खत्म होने की कगार पर है पाकिस्तान का फॉरेन रिजर्व
पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को इन दिनों कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर वो काफी हद तक परेशान हो चुके है। ऐसे में देश का फॉरेन रिजर्व लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। वहीं बीते 27 मई को देश फॉरेन रिजर्व में महज 9.72 अरब डॉलर ही रह गए है। लेकिन सबसे चिंता की बात तो ये है कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड, यानी IMF ने अब तक कर्ज की तीसरी किश्त को हरी झंडी देने से अपने हाथ पीछे खीच लिये है।
पीएम शाहबाज शरीफ की घेराबंदी करने में जुटे इमरान खान
वहीं बात करे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तो अब उन्हें पाकिस्तान की काफी चिंता सता रही है , अब शायद ये चिंता केवल शब्दों में ही है या फिर एक दिखावा है। ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिर जब तक वो पाकिस्तान के सरकार रहे तब तक उन्होंने कुछ भी अपने देश के लिये नही किया। फिर अब क्यो तिलमिला रहे है। ऐसे में इमरान अपने समर्थकों का साथ पाकर वो इन दिनों पाक के पीएम शाहबाज शरीफ की घेराबंदी करने में जुटे हुए है।