पौड़ी के जंगलों पर सूरज उगल रहा आग, वन संपदा जलकर हो रही खाक

श्रीनगर । पौड़ी जनपद में एक बार फिर जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दो दिनों से पौड़ी जनपद के श्रीनगर व टिहरी जनपद के कीर्तिनगर के आस-पास के जंगलों में आग लगी हुई है, जिससे अमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो रही है।

वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विषम परिस्थिति के चलते वन विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शनिवार दोपहर श्रीनगर शहर से महज 3 किमी की दूरी पर बुगाणी रोड और कीर्तिंनगर ब्लॉक के नैथाणा, बढियारगढ़ के आस-पास जंगलों में आग तेजी से फैलने लगी, जिस पर काबू पाने के लिये वन विभाग की टीम जुटी रही।

वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को मुख्य सड़क तक आने से रोका. श्रीनगर के रेंजर मनोज रावत ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से एक बार फिर जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें